जब तुम रिमझिम सावन से बरसते हो,
बहुत ही खूबसूरत लगते हो,
ताज़ी और महकी हुई हवा के जैसे,
जब मेरे मन को बहकाते हो,
बहुत ही खूबसूरत लगते हो,
इत्र की सुगंध जैसे
जब समेटते हो मुझे, खुद में,
बहुत ही खूबसूरत लगते हो,
भीनी भीनी प्यार की खुशबू से,
मेरे अनगिनत पलों को महकाते को,
सचमुच,
बहुत ही खूबसूरत लगते हो
बह जाती हूं, उन पलों में मैं,
तुम मुझे सपना सा लगते हो।।
प्रियंका वर्मा
25/5/22
Shnaya
28-May-2022 07:46 PM
बहुत खूब
Reply
Seema Priyadarshini sahay
26-May-2022 04:56 PM
बेहतरीन
Reply
Priyanka Verma
26-May-2022 05:15 PM
Thank you so much 🙏😊
Reply
Gunjan Kamal
26-May-2022 11:27 AM
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 👌🙏🏻
Reply
Priyanka Verma
26-May-2022 11:39 AM
Thank you so much, 🙏💐😊
Reply